Breaking News

अखिलेश यादव ने संसद में राहुल गांधी के ‘फ्लाइंग किस’ का किया बचाव, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाषण दिया. जिसके बाद वह अपनी एक हरकत की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लोकसभा से निकलते हुए बीजेपी सांसदों की ओर फ्लाइंग किस करने के इशारे करने का आरोप लगाया है. फिलहाल अब इस पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने राहुल का बचाव करते हुए बीजेपी पर ही हमला कर दिया है.

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने राहुल गांधी का सीधे तौर पर बचाव करते हुए उल्टे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कुछ शब्दों की परिभाषा ऐसी होती है कि जब भी हम पढ़ते हैं तो हमें उन चीजों का मतलब पता चल जाता है. फिलहाल कुछ शब्द ऐसे पेश किए जा रहे हैं. जिन्हें पढ़ने पर अब पता नहीं क्या-क्या मालूम पड़ता है.’ उन्होंने आगे कहा कि असली सवाल यह है कि क्या महंगाई कम होगी?, बेरोगजारी पर सरकार क्या कर रही है? क्या सरकार बेरोजगारों को रोजगार देगी या नहीं देगी?

अखिलेश ने किया राहुल का बचाव
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के शासन में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी के भ्रष्टाचार को देखते हुए कोई डिक्शनरी लिखनी पड़ सकती है.’ अखिलेश का कहना है कि बीजेपी बाढ़ और सूखे पर पूरी तरह से फेल नजर आई. उन्होंने कहा कि बाढ़ और सूखे के समय बीजेपी किसानों की मदद करने में विफल रही.

बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाते और फिर आंख मारते नजर आ चुके हैं. वहीं इस बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लोकसभा में फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया है. जिस पर राजनीति काफी गर्मा गई है. वहीं कांग्रेस के ज्यादातर नेता राहुल गांधी की इस हरकत पर उनका बचाव करते नजर आ रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *