Breaking News

‘अरे ये तो… ‘ मंच पर भाषण दे रहे थे योगी आदित्यनाथ, तभी भीड़ में दिखे पिताजी, CM ने सुनाया मुलाकात का किस्सा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपनी निजी जिंदगी और परिवार के बारे में काफी कम बात करते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI पर एक पॉडकास्ट के दौरान अपने परिवार के बारे में बातचीत की. खासकर अपने माता-पिता और बहन को लेकर वह खुलकर बातचीत करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन में घटे एक वाकये के बारे में बताया जो काफी दिलचस्प है.

ANI को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पिता से मुलाकात को भी याद किया. अपनी मां से आखिरी मुलाकात के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे पिताजी का देहांत 2020 में हो गया था. मैं उससे पहले उनसे और अपने पर‍िवार के लोगों से कई वर्षों से नहीं म‍िल पाया था. संयोग से कोरोना काल के दौरान प‍िता के अंत‍िम संस्‍कार कार्यक्रम में मैं भाग नहीं ले पाया. मुझे जब गत वर्ष अवसर म‍िला तो मैं अपनी मां से म‍िलने गया था.’

कभी मिलने नहीं आए पिताजी
उन्होंने कहा, ‘एक मां और पुत्र के बीच जो संवाद होने चाह‍िए थे स्वाभाविक रूप से वहीं संवाद हम दोनों के बीच हुआ.’ अपने पिता से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा, ‘वह मुझसे मिलने कभी यहां नहीं आए. मेरी एक बार उनसे (प‍िताजी) मुलाकात नजीमाबाद में हुई थी, नजीमाबाद में मैं एक चीनी म‍िल के उद्घाटन में गया था.’

फिर ऐसे हुई भेंट
फिर आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिता से मुलाकात के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘भाषण देते हुए मैंने देखा सामने कोई बैठा है तो मैं पहचान गया. मैंने कहा अरे ये तो पिताजी हैं. फि‍र मैंने सभा समाप्‍त होने के बाद अपने साथ के कुछ लोगों से कहा क‍ि देखो वो (पिताजी) आएं हैं. फिर मैंने उनसे कहा उनको बुलाओ, मुलाकात करते हैं तब मेरी मुलाकात हुई थी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *