Breaking News

‘आलोक ने SDM ज्योति मौर्य की इज्जत समाज में उछाली और चरित्र हनन किया, क्‍या होगा बच्‍चों का…’

लखनऊः यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का विवाद लगातार उलझता जा रहा है. अब यह कहा जा रहा है कि ज्योति के पति आलोक अपनी दो जुड़वा बेटियां के खातिर माफी मांगने के लिए तैयार हैं. इस पूरे प्रकरण पर उत्तर प्रदेश की पूर्व वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी और समाजसेवी सत्या सिंह ने कहा कि पति-पत्नी के बीच का मामला जब तक निजी रहता है, तब तक सुलझने के आसार ज्यादा होते हैं. ज्योति मौर्य के पति आलोक ने सोशल मीडिया और मीडिया में जाने का जो रास्ता अपनाया. इससे उसने न सिर्फ ज्योति की पूरी इज्जत समाज में उछाली और चरित्र हनन किया बल्कि उसने अपना भी मजाक बनवा लिया है.

सत्या सिंह ने यह भी कहा कि ज्योति मौर्य जैसी अधिकारी मानसिक और शारीरिक से मजबूत हैं. इसीलिए उसने किसी भी तरह का कोई गलत कदम यानी आत्महत्या जैसा कोई कदम नहीं उठाया. उनकी जगह कोई और महिला होती तो इस तरह से जब चारों ओर लोग उन्हीं की ओर उंगली उठा रहे हों, तरह-तरह के मजाक और गाने बन रहे हों तो कोई भी महिला आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती थी. उन्होंने यह भी कहा कि आलोक को यह कदम उठाने से पहले अपनी दो जुड़वा बेटियों के बारे में सोचना चाहिए था. अब उसकी दो बेटियों के आगे पूरा भविष्य है, क्या उसकी बेटियों की जब शादी होगी या समाज में वो कहीं पर भी जाएंगी तो यह मामला उनके सामने नहीं आएगा. लोग क्या उनसे सवाल जवाब नहीं करेंगे. भले मुंह पर न बोलें, लेकिन पीठ के पीछे सभी उनकी बेटियों को ही ताना सुनाएंगे. आलोक ने जो रास्ता अपनाया उसे देखते हुए अब लगता नहीं है कि रिश्ता सुलझेगा.

दोनों परिवार बात करते
सत्या सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले को सोशल मीडिया और मीडिया में उछालने से पहले क्या आलोक जो अब बेखौफ होकर आरोप लगा रहे हैं. इससे थोड़ी और हिम्मत अगर उन्होंने अपने और ज्योति के परिवार को बुला कर बैठा कर बात करने में जुटा ली होती तो शायद रिश्ता सुलझ जाता. लेकिन आलोक ने सीधा मीडिया में जाकर जिस तरह से एक महिला का चरित्र हनन किया है. वह बहुत गलत है. अब नहीं लगता है कि दोनों जीवन में एक दूसरे का सामना कभी कर पाएंगे. ऐसे में आलोक चाहे जितनी भी माफी मांग ले. अब इस रिश्ते में माफ करने जैसा कुछ नजर नहीं आता है. फिर भी अगर ज्योति माफ करना चाहें तो वह माफ कर सकती हैं क्योंकि यह दोनों का निजी फैसला है.

आधी आबादी को टारगेट करना भी गलत
पूर्व वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी सत्या सिंह ने यह भी कहा कि एक महिला के जरिए जिस तरह से समाज के सभी पुरुषों और सभी लोगों ने सभी महिलाओं को टारगेट किया है. यह बहुत गलत है. आने वाले वक्त में इसका भी परिणाम नजर आएगा. सत्या सिंह ने यह भी कहा कि कानूनी तौर पर एक पति या पत्नी होने के बावजूद अगर आप दूसरी शादी करते हैं तो यह अपराध है. इसमें लंबी सजा होती है, लेकिन सबूत सारे होने चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *