उतरप्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक होटल संचालक ने कुछ युवकों को उधार में खाना देना से मना कर दिया, जिस से वो इतना नाराज हो गए होटल संचालक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. युवक की पहचान बृजेंद्र साहू के रुप में हुई है जो कोतवाली से कुछ ही दूर पर अपना होटल चलाते है. वहीं आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि ये पूरा मामला झांसी जिला के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र से महज दो कदम की दूरी पर तिवारी होटल का है. जहां चार दबंग लड़के होटल संचालक पर मुफ्त में खाना सामान देने का दबाव बना रहे थे. होटल संचालक बृजेश साहू का आरोप है कि चारों दबंग उसके होटल पर पहले भी कई बार उधार खा चुके थे, उधार का सामान खरीद चुके थे. पहले की उधारी चुकता नहीं हुई, एक बार फिर से उधार का खाना और उधार का सामान भोजनालय पर आ गए.
दबंगों के पहले की उधारी थी बाकी
भोजनालय के मालिक ने दबंगों से पहले की उधारी क्या मांगी फिर क्या था दबंग आपे से बाहर हो गए दबंगों ने भोजनालय के संचालक को घेरकर जमकर पीटना शुरू कर दिया. दबंगो के हाथ में जो बर्तन आया, उस दबंग ने होटल संचालक के सिर पर शरीर पर दे मारा. भोजनालय के संचालक पर हुए बर्तनों से हमले में संचालक का सिर लहूलुहान हो गया.
पीड़ित को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
भोजनालय के संचालक को पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद चारों दबंग मौके से फरार हो गए. दबंगों के फरार होते ही तुरंत मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई. कोतवाली पुलिस ने लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरे पड़े भोजनालय के संचालक बृजेश साहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां भोजनालय के संचालक बृजेश की हालत गंभीर बनी हुई है.
आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे
वहीं इस बाबत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि घायल भोजनालय संचालक की तहरीर के आधार पर चार नामजद दबंगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्दी हमला करने वाले दबंग सलाखों के पीछे होंगे.