Breaking News

‘कराची टू नोएडा’ पर बखेड़ा, सीमा हैदर और फिल्म प्रोड्यूसर को भेजा पाकिस्तान का एयर टिकट, जानिए पूरा मामला

सीमा हैदर और सचिन पर बन रही फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब सपा नेता अभिषेक सोम ने अपने ट्वीटर हैंडल से सीमा हैदर और अमित जानी को पाकिस्तान जाने के लिए एयर टिकट भेज दिया है. ट्वीट करते हुए अभिषेक सोम ने लिखा है कि अपनी हीरोइन को लेकर पाकिस्तान चले जाइए. ट्वीट में ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ और ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म का पोस्टर और एअर टिकट अटैच किया गया है.

इधर, अमित जानी ने गुलाम हैदर को फिल्म की कहानी डिस्कस करने के लिए निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा है कि गुलाम हैदर चाहें तो वीजा लेकर भारत आएं और उनसे कहानी को लेकर बात करें. इससे पहले पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को जानी फायरफॉक्स मीडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित जानी ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने मेरठ निवासी अभिषेक सोम पर धमकी का आरोप लगाया है.

उन्होंने आशंका जताई है कि फिल्म के सेट पर हंगामा हो सकता है. उन्होंने एप्लीकेशन में लिखा है कि वो जानी फायरफॉक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं. उनका प्रोडक्शन हाउस उदयपुर में पिछले वर्ष हुए दर्जी हत्याकांड पर एक फीचर फ़िल्म बना रहे हैं. जिसकी कास्टिंग चल रही है और अगले महीने सितम्बर मे शूट होना तय हुआ है.

उन्होंने एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए लिखा है कि मेरठ निवासी अभिषेक सोम का ये वीडियो है. जिसमें वो आरोप लगा रहे हैं कि अभिषेक सोम धमकी दे रहे हैं कि कि फिल्म के सेट पर हंगामा हो सकता है वो पद्मावती फिल्म के शूट समय का भी उदाहरण दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि वीडियो अटैच है कृपा इस आधार पे मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें.

वहीं, मेरठ निवासी अभिषेक सोम ने भी नोएडा पुलिस कमिश्रनर से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि अमित जानी समाज के लोगों में भावनाएं भड़का रहे हैं. उन्होंने नोएडा पुलिस कमिश्नर को संबोधित करते हुए लिखा था कि अमित जानी (मालिक- जानी फायरफॉक्स फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस) एक फ़िल्म को प्रॉड्यूस कर रहे है जिसका नाम A TAILOR MURDER STORY है. यह फिल्म उदयपुर राजस्थान में गत वर्ष हुए दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या के नाम पे बनाई जा रही है. . आगे लिखा कि अमित जानी द्वारा जहाँ समाज मे आग लगाने और भारत में साम्प्रदायिक माहौल बनाने के लिए इस प्रकार की फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *