Breaking News

कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगी तो छोड़कर चली गई, एक और ज्योति मौर्य जैसा केस

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच का विवाद अभी शांत भी नहीं हो पाया है, इस बीच प्रदेश से कई और ऐसे मामले आने शुरू हो गए हैं. कानपुर देहात (Kanpur) में भी एक ट्रक ड्राइवर ने अपनी पत्नी पर पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी मिलने के बाद धोखा देने का आरोप लगाया है. पति का कहना है कि पत्नी को नर्स बनाने के लिए उसने कर्ज लेकर उसकी पढ़ाई लिखाई करवाई, लेकिन जब उसकी सरकारी नौकरी लग गई तो वो बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई.

ये मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित डीघ गांव का है. यहां रहने वाले रामकुमार का कहना है कि वो ट्रक चलाता है. साल 2002 में उसकी जालौन की रहने वाली सीमा के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद पत्नी ने कहा कि वो आगे पढ़ना चाहती, जिसके बाद पति ने उसका साथ दिया और बलिया से उसे नर्सिंग की पढ़ाई कराई. पढ़ाई पूरी होने के बाज प्तनी को सरकारी नौकरी मिल गई तो वो बच्चों के साथ घर से अपना सामान लेकर चली गई और अब उसे बच्चों तक से मिलने नहीं देती.

कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ाया
रामकुमार का कहना है कि पत्नी को पढ़ाने के लिए उसे कर्ज भी लेना पड़ा, जिसकी वो आज तक भरपाई कर रहा है, लेकिन पत्नी ने आज तक ये भी नहीं बताया कि वो कहां पर नौकरी करती है. तीन साल पहले जब पिता की मौत हुई तो सीमा घर आई थी, लेकिन तब उसने कहा कि वो अब उनके साथ नहीं रहना चाहती है. रामकुमार जब पत्नी और बच्चों से मिलने उसके घर जाते हैं तो ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हैं. उन्होंने कई बार पुलिस प्रशासन से इसकी शिकायत की लेकिन उसे हमेशा महिला होने का फायदा मिला है.

रामकुमार ने ये भी आरोप लगाया कि उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आता है, जिसमें एक शख्स उसे दूसरी शादी करने के लिए कहता है. ये कौन है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. आलोक मौर्य का केस सामने आने के बाद अब उनमें भी हिम्मत आई है. रामकुमार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत की है और न्या की गुहार लगाई है. डीएम ने भी पूरे मामले की जांच करने और आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *