अपना दल कमेरा वादी से विधायक पल्लवी पटेल ने लखनऊ स्थित दारू साफा विधायक निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अपना दल कमेरा वादी पार्टी विपक्षी गठबंधन में सहयोगी दल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष, सीएल पटेल प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश समेत कई नेता उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस मे विधायक पल्लवी पटेल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
पल्लवी पटेल ने कहा कि बैंगलुरू में जो इंडिया गठबंधन बना है, तमाम मुद्दों को लेकर हमने बात की है, 26 पार्टी हर मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे। उन्होने कहा कि नेतृत्व कौन करेगा ये तय नहीं हुआ है, अगली बैठक महाराष्ट्र में होगी। उन्होने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक के नेता एक है, 26 पार्टियां मिल कर देश की प्रमुख मुद्दे पर एक स्वर में बात करेंगे।
पल्लवी पटेल ने कहा कि हम प्रदेश में जाति जनगणना ,बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों पर एक आवाज में बोलेंगे। सीट के बटवारे पर बात करते हुए उन्होने कहा कि सीटो की बटवारे को लेकर अभी चर्चा करना सही नहीं सभी दल एक साथ मिल कर आगे इस पर चर्चा करेंगे। उन्होने कहा कि यूपी में हम सपा एक साथ मिल कर मजबूती से लड़ने ।
पल्लवी पटेल ने कहा कि हमारे गठबंधन का नाम ही हमने इंडिया रखा है, इंडिया नाम इस देश की जनता का चढ़ गया है, इसका मतलब हम एक है। उन्होने कहा कि 9 साल से पीएम ने बस मन की बात की जनता की मन की बात नही सुनी, 5 किलो राशन पे बस राजनीति आती है।