Breaking News

कानपुर में शोहदों की गुंडागर्दी, सरेराह लड़की का दुपट्टा खींचा, हवा में लहराकर हो गए फरार

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां शोहदों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि राह चलते लड़की का दुपट्टा छीन लिया और हवा में लहराते हुए भाग निकले. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

कानपुर में शोहदों की गुंडागर्दी
ताजा मामला कानपुर के पनकी इलाके से सामने आया है. यहां शोहदों ने स्कूल से लोट रही छात्रा से छेड़छाड़ की और फिर बाइक सवारों ने लड़की की चुन्नी खींच ली. बदमाश लड़की के दुपट्टे को हवा में लहराते हुए मौके से फऱार हो गए. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लड़कियां स्कूल ड्रेस में पैदल जा रही हैं. तभी स्कूटी पर सवार तीन शोहदे छात्रा के पीछे से आते हैं. अभी छात्रा कुछ समझ पाती ये बदमाश लड़की का सफेद दुपट्टा उसके जिस्म से खींच लेते हैं और तेजी से फरार हो जाते हैं.

सरेराह लड़की का दुपट्टा खींचा
बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश डीजीपी के आदेश पर स्कूलों के बाहर छात्रों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस का एंटी रोमियो अभियान भी चल रहा है. ऐसे में सरेआम इस घटना ने पुलिस की कार्रवाई के ऊपर सवाल उठा दिए हैं. हालांकि इस घटना पर पुलिस कमिश्नर के स्टाफ ऑफिसर मनोज पांडे का कहना है कि, ‘घटना सीसीटीवी रिकॉर्ड है. आरोपियों की पहचान की जा रही है. उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. पुलिस इस मामले में अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *