Breaking News

‘क्रिकेट मैच देखने निकली थी, पाकिस्तान से भारत पहुंच गई…’, सीमा हैदर की सहेली का खुलासा

क्रिकेट मैच देखकर जाने की बात कही, फिर भारत भाग गई… ये दावा किया है पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान (Pakistan To India) आई सीमा हैदर की सहेली ने. उन्होंने बताया कि वो उसकी बचपन की सहेली हैं. इसलिए उसकी हर हरकत से वाकिफ भी हैं. उन्होंने बताया कि सीमा चालाक और धोखेबाज है. उसने मुझसे कहा कि वो क्रिकेट मैच देखने जा रही है. लेकिन फिर बाद में पता चला कि वो तो भारत भाग गई है.

सीमा की बचपन की सहेली ने उनके कई राज से पर्दा उठाते हुए कहा कि गुलाम तो उसे बहुत प्यार करता है. लेकिम सीमा ही उसके लायक नहीं है. सीमा एक धोखेबाज महिला है. उसके पहले भी हजारों अफेयर रह चुके हैं. वो मुसलमान होते हुए हिंदू बन गई. उसे हिंदू से क्रिश्चियन बनने में भी देर न लगेगी.

बता दें, खुद को सीमा की सहेली बताने वाली इस युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. हालांकि, ‘आजतक’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इसे इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Syed Basit Ali द्वारा पोस्ट किया गया है और खुद उन्होंने सीमा की सहेली का इंटरव्यू लिया है.

सीमा की सहेली ने बताया कि वो सचिन को भी धोखा ही दे रही है. जिसने अपने मजहब को धोखा दिया हो वो किसी की क्या सगी हो सकती है. सचिन कोई पहला इंसान नहीं है. इससे पहले भी वो कई लड़कों को प्यार के जाल में फंसाकर उन्हें धोखा दे चुकी है.

बता दें, इससे पहले एक और वीडियो सामने आया था. इसमें एक युवक खुद को सीमा इसमें एक युवक खुद को सीमा का पूर्व प्रेमी बता रहा था. उसने दावा किया था कि सीमा ने सचिन से पहले पबजी पर उससे संपर्क किया था. दोनों की बात भी होती थी. सीमा सब कुछ छोड़कर उसके पास आने के लिए भी तैयार थी. सीमा को क्रिकेट का बेहद शौक है. वो वर्ल्ड कप 2023 मैच देखना चाहती थी. इसी को लेकर वो भारत गई है.

सीमा-सचिन की लव स्टोरी सुर्खियों में
बता दें, चार बच्चों के साथ सरहद पार कर भारत आई सीमा हैदर इन दिनों अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में है. इन दिनों वो अपने प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही है. सचिन के घर के बाहर लोगों का तांता लगा हुआ है. लोग सीमा से बात करने और उसकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे हैं.

कई लोग इस लव स्टोरी का समर्थन कर रहे हैं. तो वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो सीमा को संदिग्ध बता रहे हैं. वो उसे खुफिया एंजेंट मान रहे हैं. बहरहाल, सीमा और सचिन को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल दोनों कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं. इस पर फैसला आना अभी बाकी है कि क्या सीमा को भारत में ही रहने दिया जाएगा. या उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा.

वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है सीमा
सीमा और सचिन दोनों ही लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहे हैं कि सीमा को यहीं यहीं भारत में रहने दिया जाए. पाकिस्तान गई तो उसे वहां मार डाला जाएगा. सीमा ने दावा भी किया है कि उसने और सचिन ने मार्च में नेपाल के मंदिर में शादी की है. उसका प्रूफ भी उसके पास हैं. वह यहां सचिन के साथ कोर्ट मैरिज करना चाहती है और ताउम्र भारत में ही रहना चाहती है.

सीमा का पति गुलाम लगा रहा पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार
उधर, सीमा का पहला पति गुलाम हैदर का कहना है कि उसका और सीमा का तलाक नहीं हुआ है. वह चाहता है कि सीमा बच्चों को लेकर वापस पाकिस्तान आ जाए. उसने भी वीडियो कॉल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे लेकर गुहार लगाई है. इस पर सीमा का कहना है कि वह गुलाम के साथ नहीं रहना चाहती. क्योंकि वह उससे मारपीट करता था और पिछले 4 साल से वे अलग रह रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *