उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के कटाक्ष का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया. अखिलेश यादव ने आज करीब एक घंटे 14 मिनट तक सदन में बोला और सरकार को महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दे पर घेरा. उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के NDA में शामिल होने पर कहा कि अपने कहा था चल संन्यासी मंदिर में. इस पर राजभर ने भी तुरंत पलटवार किया और कहा ‘मेरे आंगन में तुम्हारा क्या काम है.’
इन गीतमय कटाक्षों के बीच नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि दुष्यंत की एक कविता है, ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं…कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं’. मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा है कि नेता प्रतिपक्ष गोरखपुर की गलियों में बाढ़ की बात कर रहे हैं. वे सांड की बात कर रहे हैं. मैं बताना चाहता हूं कि आपके कार्यकाल में सांडों को बूचड़खाने बेहज दिया जाता था.