ताज नगरी आगरा में एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है जो लग्जरी गाड़ियों को बिना चाबी के चुरा कर अन्य राज्यों में बेचा करते थे, यह हाईटेक वाहन चोर गैंग बिना चाबी लगाए गाड़ियों का क्यूआर कोड स्कैन करते थे और फिर उसका सिक्योरिटी हैक कर कुछ सेकंड में ही लॉक तोड़कर इन लग्जरी कारों को लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब आगरा पुलिस ने शातिर वाहन चोर सुधन सिंह को गिरफ्तार किया.
अब ऐसे हाईटेक वाहन चोरों के खिलाफ आगरा पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. लगभग 15 से 16 ऐसे शातिर वाहन चोरों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस पूछताछ में शातिर वाहन चोरों ने बताया कि यह ऑनलाइन तरीके से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मंगाते थे. यह डिवाइस चाइना में बनती है और इंडिया में बैन है. इस डिवाइस के जरिए यह लोग गाड़ियों का क्यूआर कोड स्कैन करते थे और बिना चाबी लगाए ही गाड़ियों का लॉक तोड़ दिया जाता था और कुछ ही सेकेंड के अंदर इन लग्जरी गाड़ियों को लेकर रफूचक्कर हो जाते थे.
पुलिस पूछताछ में 50 हजार का इनामिया शातिर वाहन चोर सुधान सिंह ने बताया कि मेरठ का चोर बाजार बंद होने के बाद ये लोग लग्जरी गाड़ियों को बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र राज्य में कम दामों में बेचा करते थे, क्योंकि ऐसी लग्जरी गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा इन्हीं राज्यों से आती थी. डिमांड के हिसाब से यह गाड़ियों की चोरी किया करते थे. बीते दिनों पुलिस ने 50 हजार का इनामिया वाहन चोर सुधान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके अलावा भी आगरा पुलिस लगातार ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि शातिर वाहन चोरों के खिलाफ अलग-अलग जगह पर टीमें बनाई हैं. पुलिस और सर्विलांस और एसओजी की टीम निगरानी रख रही है.