Breaking News

तहसीलदार पहली बार बनेंगे IAS Officer, क्या है इनका काम और पावर? जानें कैसे मिलता है ये पद

तहसीलदार (Tehsildar) से IAS बनने का सफर बहुत ही कम ही लोग तय कर पाते हैं. अधिकांश लोग SDM पद तक प्रमोशन ले पाते हैं और इसके बाद रिटायर हो जाते हैं. लेकिन इस बार यूपी सरकार के ऐसे दो अधिकारी हैं, जो इस मुकाम तक पहुंच पाएंगे. पहली बार यूपी के प्रशासनिक सेवा के दो नायब तहसीलदार IAS के पद प्रमोट किए जाएंगे. इस बार सेलेक्शन लिस्ट 2022 के तहत राज्य कोटे के तहत 22 रिक्तियों को भरी जानी है. इनमें 2004 और 2006 बैच के PCS अधिकारियों को प्रमोट किया जाएगा.

यूपी सरकार राज्य कोटे से जिस दो नायब तहसीलदारों को IAS बनने जा रही है, उनका नाम उमाकांत त्रिपाठी व नरेंद्र सिंह हैं. इन दोनों ऑफिसर को 2006 में PCS कैडर में प्रमोट किया गया था. फिलहाल नरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) में एडिशनल कमिश्नर के पद पर कार्यरत है. वहीं उमाकांत त्रिपाठी बांदा में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, वित्त एवं राजस्व विभाग में तैनात हैं.

कौन होता है तहसीलदार (Who is Tehsildar)
भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में एक तहसीलदार या मामलातदार रेवन्यू इंस्पेक्टरों के साथ एक टैक्स ऑफिसर होता है. वे भू-राजस्व के संबंध में एक तहसील से टैक्स कलेक्ट करने के प्रभारी हैं. एक तहसीलदार को संबंधित तहसील के एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के रूप में भी जाना जाता है. एक तहसीलदार के निकटतम अधीनस्थ को नायब तहसीलदार के रूप में जाना जाता है. यह एक एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के समान हैं.

तहसीलदार का क्या है काम (Tehsildar Work Profile)
एक तहसीलदार के कार्य में रेवेन्यू इंस्पेक्टरों के साथ भू-राजस्व एकत्र करना शामिल है और ग्रामीण प्रशासन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वह निर्दिष्ट क्षेत्र में भूमि विवादों को भी देखता है. उनके कर्तव्यों में यह सुनिश्चित करना शामिल है कि सभी रिकॉर्ड ठीक से बनाए रखे जाएं. एक तहसीलदार, पटवारी के काम की देखरेख के लिए भी जिम्मेदार होता है. तहसीलदार यह सुनिश्चित करते हैं कि किसानों को जो भी रिकॉर्ड चाहिए वह उन्हें आसानी से उपलब्ध हों. छात्रों के जाति प्रमाण पत्र और इससे संबंधित सर्टिफिकेट भी बनाना तहसीलदार का काम है.

तहसीलदार का क्या है पावर (Tehsildar Power)
जिला पटवारियों के काम की निगरानी के लिए एक तहसीलदार की भी आवश्यकता होती है. तहसीलदार से तत्काल जूनियर या अधीनस्थ को नायब तहसीलदार के रूप में जाना जाता है, जो एक एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के समान होता है. रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन में तहसीलदार और नायब तहसीलदार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

ऐसे मिलती है तहसीलदार की नौकरी (Tehsildar Job)
राज्य लोक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें सबसे पहले नायब तहसीलदार के रूप में नियुक्त किया जाता है. भारत के अधिकांश राज्यों में तहसीलदार प्रथम श्रेणी के राजपत्रित अधिकारी होते हैं. वे तालुका की विभिन्न नीतियों को लागू करते हैं और जिला कलेक्टर के अधीनस्थ होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *