उत्तर प्रदेश के झांसी में एक महिला की मौत के मामले में ‘आत्मा’ की ऐसी कहानी का जिक्र हुआ है, जिसने पुलिस महकमे से लेकर मृतका के परिजनों और ससुरालीजनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, इस मौत के पीछे की वजह कोई इंसान नहीं बल्कि ‘भूत’ है. इस सनसनीखेज अग्नि कांड के पीछे की जब वजह सामने आई तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. किसी ने सोचा भी नहीं होगा एक महिला भूत के बहकावे में आकर आग लगाकर मौत को गले लगा सकती है.
मामला टहरौली थाना क्षेत्र का है, जहां एक महीने पहले शिवानी नाम की एक युवती की शादी नवल किशोर नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. पति नवल के माता-पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था. ऐसे में पति मजदूरी करके अकेले घर चलाता था. 1 महीने पहले नवल की शादी हुई थी, ऐसे में नवल अपनी पत्नी को अकेला छोड़कर मजदूरी करने के लिए सुबह निकल जाता और देर शाम को आता था.
बीती शनिवार की रात 9 बजे अचानक शिवानी चिल्लाती हुई घर से बाहर निकली. शिवानी आग की लपटों से घिरी हुई थी. पूरे गांव में यह नजारा देखकर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पति नवल ने पत्नी शिवानी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पति नवल ने पत्नी के आग लगाने के पीछे की वजह बताई. नवल ने बताया कि उसकी पत्नी ने मौत से पहले बताया कि वह घर में खाना बना रही थी. तभी एक ‘भूत’ उसके पास आया और बोला कि शिवानी चलो आग लगाते हैं. बस इतनी सी बात पर शिवानी ने खुद को आग के हवाले कर दिया. पति नवल ने यहां तक दावा किया कि उसकी पत्नी पर प्रेत बाधा था. इसकी जानकारी पत्नी के मायके वालों ने बताई थी. पत्नी को प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाने के लिए नवल तांत्रिक का सहारा ले रहा था. साथ ही पत्नी का डॉक्टर से इलाज भी करवा रहा था.
मृतक शिवानी के परिजनों की माने तो आग लगाकर सुसाइड करने से 7 दिन पहले शिवानी को तांत्रिक के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए थे. तांत्रिक ने जैसे ही शिवानी को भभूत खिलाई, इसके बाद शिवानी में प्रेत आत्मा आ गई. उस प्रेत आत्मा ने दावा किया कि शिवानी को दो-तीन दिन के अंदर अपने साथ हमेशा के लिए ले जाएगा. ऐसा सुनकर शिवानी के परिजन घबरा गए, हालांकि तांत्रिक ने जो भभूत खिलाई थी उससे शिवानी पूरी तरह से ठीक भी हो गई थी.
इस बाबत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. मृतका के परिजन जो भी तहरीर देंगे उसी तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख दिया जाएगा. मगर यहां सवाल यह उठता है कि अगर मृतका के परिजनों ने तहरीर में भूत के उकसाने पर विवाहिता ने आग लगाकर सुसाइड करने की तहरीर दी तो फिर क्या पुलिस आरोपी भूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी?