उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में निषाद पार्टी से मझवां विधानसभा से विधायक डॉ विनोद कुमार बिंद का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है. फेसबुक पेज हैक हो जाने के बाद विधायक की आईडी से एक के बाद एक कई आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए गए. यही नहीं आईडी पर प्रोफाइल फोटो भी बदल दिया गया. इस मामले में विधायक के द्वारा पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को पत्र लिखकर शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस टीम तहरीर के आधार पर इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा से विधायक डॉ विनोद कुमार बिंद नाम से फेसबुक पर पेज बनाये हुए थे. सोमवार की दोपहर में विधायक का फेसबुक पेज हैक हो गया. पेज हैक होने के बाद कई आपत्तिजनक फ़ोटो और वीडियो पोस्ट किए गए. कुछ ही घंटों के अंतराल पर वीडियो पोस्ट किया जा रहा है. इस मामले में विधायक ने मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. पत्र लिखकर आईडी हैक होने को लेकर शिकायत दर्ज कराया. फिलहाल साइबर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
विधायक ने कहा, हैक हो गई है आईडी:
मझवां विधायक डॉ विनोद कुमार बिन्द ने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद से ही पेज हैक है. प्रोफाइल में जीमेल व नंबर भी बदल दिया गया है. गीमेल को भी हैक किया गया है. इस मामले में हमने एसपी मिर्जापुर को पत्र लिखकर शिकायत की है. एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि विधायक के फेसबुक पेज हैक होने को लेकर शिकायत मिली है. मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही है.