यूपी: उत्तर प्रदेश के मानसून सत्र में विधानसभा की कार्यवाही को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने सदन में कहा की विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ के विजन डाक्यूमेंट पर 24 घंटे की चर्चा में विकास का खाका पेश करने के साथ विपक्ष पर प्रहार भी किया। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को ध्येय में रखकर हमारी सरकार ने वर्ष 2047 तक उप्र को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया है। मोदी जी के विजन में हमने प्रदेश की सामाजिक न्याय , आर्थिक प्रगति, पर्यावरण संरक्षण और बुनियादी ढांचे के विकास का खाका खींचा है। मुख्यमंत्री जी ने सदन में विपक्ष पर सायराना अंदाज पर भी तंज कसा .
सपा का पीडीए ; मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बताया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा को कहा कि आपका परिवार डेवलपमेंट ऑथोरिटी (PDA) क्या है।
“यावज्जीवेत सुखं जीवेद ऋणं कृत्वा घृतं पिवेत, भस्मीभूतस्य देहस्य पुनरागमनं कुतः॥”
यह श्लोक चार्वाक ऋषि का भौतिकवादी दर्शन है ।
इस श्लोक का अर्थ है:
जबतक जीवन है सुख पूर्वक जीना चाहिए , चाहे इसके लिए ऋण लेकर भी घी पीना पडें तो पीना चाहिए। जब मरने के पश्चात शरीर नष्ट हो कर राख बन जाता है तो मनुष्य का फिर से आना (पूनर्जन्म) कैसे संभव हो सकता है।
अतः जब तक जीवन है उसे पूरी तरह खुलकर खुब मस्ती के साथ जीना चाहिए।
मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा की लोग आगे बढ़ रहे है और आप परिवार तक सिमित रहना चाहते है उत्तर प्रदेश के परिवार डेवलपमेंट अथॉरिट (पीडीए) का शिकार बनाना चाहते हैं। प्रदेश में पहले योजनाएं व घोषणाएं तो होती थीं, मगर अमल नहीं होता था, लेकिन अब शिलान्यास के बाद उद्घघाटन और लोकार्पण भी होता है।