कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक बस चालक ने कथित तौर पर स्कूली छात्राओं को बिना बुर्का पहने बस में सवार होने से मना कर दिया. यह घटना तब हुई जब छात्राएं स्कूल जाने के लिए कमलापुर तालुक के ओकाली गांव से बसवकल्याण जा रही थीं. बस ड्राइवर ने कहा कि सभी मुस्लिम छात्राएं बस में चढ़ने से पहले बुर्का पहन लें. इसके बाद लोगों में आक्रोश देखा गया.
जानकारी के मुताबिक बस बसवकल्याण-कलबुर्गी रूट पर चलती है. इस बस के ड्राइवर ने छात्राओं से बुर्का पहनने की बात कही. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बसवकल्याण-कलबुर्गी मार्ग पर चलने वाले बस चालक ने शर्त रखी कि सभी मुस्लिम छात्राएं बस में चढ़ने से पहले बुर्का पहनें. यहां तक कि हिजाब (हेडस्कार्फ) पहनने वाली लड़कियों को भी बस में चढ़ने नहीं दिया गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर ने कहा, ‘मुस्लिम छात्राओं के लिए केवल बुर्का ही स्वीकार्य है. यदि आप एक मुस्लिम हैं, तो बुर्का पहनें, हिजाब नहीं. इसके बाद ही हम आपको बस में चढ़ने की अनुमति देंगे.’
बुर्का पहनने से मना करने पर बस में नहीं चढ़ने दिया
एक छात्रा ने नाम न छापने की शर्त पर इस घटना को याद करते हुए कहा कि ड्राइवर ने उनकी धार्मिक पहचान पर सवाल उठाया और उन्हें बुर्का पहनने पर जोर दिया. जब छात्रा ने इसका पालन करने से इनकार कर दिया और अपना नाम नहीं बताया, तो उन्हें मौखिक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा और बस में चढ़ने से मना कर भगा दिया गया.
वहीं, जब अन्य यात्रियों ने ड्राइवर से इस पर सवाल उठाया तो उसने यह दावा करते हुए अपना बचाव किया कि बस चलने की हालत में नहीं थी और छात्राएं उपद्रव कर रही थीं.