उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के भारत आने का मामला जहां अभी ठंडा भी नहीं हुआ. वहीं यूपी के मुरादाबाद में भी एक ऐसा और मामला समाने आया है. सीमा हैदर मामले की जांच यूपी एटीएस ने शुरू कर दी है और पाकिस्तान महिला को जांच के लिए साथ ले गई है. वहीं मुरादाबाद में एक और प्रेमिका के सरहद पार करके भारत आने का मामला सामने आया है. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश की महिला जूली सरहद पार करके भारत आई. सुनीता नाम की पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस में एक प्रार्थना पत्र दिया है. इस पत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि जूली नाम की महिला बांग्लादेश से भारत आई और उसने उसके बेटे अजय के साथ शादी की है. महिला अब न्याय के लिए भटक रही है.
पीड़िता सुनीता ने बताया कि उसके बेटे अजय की बातचीत बांग्लादेशी महिला जूली के साथ व्हाट्सऐप पर शुरू हुई. 3 महीने पहले जूली अपने 11 साल की बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद आई थी. महिला जूली ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाया था. जूली ने महिला ने पीड़िता के बेटे अजय से की शादी थी. महिला जूली वीजा का समय बढ़वाने के लिए मुरादाबाद से कलकत्ता के लिए निकली. महिला का कहना है कि उसका बेटा अजय भी जूली के साथ गया था और फिर उसने फोन करके बताया था कि वह जूली के साथ बांग्लादेश चला गया है.
पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे ने फोन करके बताया था कि वह 15 से 20 दिन में वापस आ जाउंगा. महिला ने बताया कि उसके बेटे अजय का दोबारा फोन आया और उसने पैसों की मांग की. पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे के व्हाट्सऐप पर उसके बेटे के खून से लथपथ फोटो आते है. पीड़ित मां ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि उसके बेटे को बांग्लादेश से सकुशल वापस भारत लाया जाए.
आपको बता दें कि सोमवार को यूपी पुलिस पूछताछ के लिए सीमा हैदर को अपने साथ ले गई है. इससे पहले पुलिस ने सीमा हैदर के घर को दोनों तरफ से घेर लिया था और रास्ते को दोनों तरफ से रोक दिया. इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई. सीमा हैदर को यूपी पुलिस कहां लेकर गई है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.