Breaking News

प्रेमी से रात में मिलने के लिए पूरे गांव की बिजली काट देती थी प्रेमिका, बेहद फिल्मी है कहानी

बिहार में एक प्रेम कहानी ने सबको हैरान कर दिया। एक युवती प्रेमी से मिलने के लिए रात में पूरे गांव की बिजली काट देती थी। इस बात का जैसे ही गांववालों को पता चला तो हंगामा हो गया। हालांकि, इस हंगामे में युवती की प्रेम की नैया शादी तक पहुंच गई।

प्रेमी से मिलने के लिए गांव भर की बिजली गुल करनेवाली युवती की गुरुवार को प्रेमी से शादी हो गई। इस शादी में परिजन और गांववाले भी शामिल हुए।

बता दें कि आरोप है कि बीती 14 जुलाई की रात युवती ने ट्रांसफार्मर से गांव की बिजली काट दिया। उसने प्रेमी को घर मिलने के लिए बुलाया था।

प्रेमी जब रात को मिलने पहुंचा तो गांव के युवकों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवकों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसका युवती ने विरोध किया था।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवती अपने प्रेमी को घर में बुलाने के लिए ट्रांसफार्मर से पूरे गांव की बिजली काट देती है। अंधेरे में गांव में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं।

इधर, पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद प्रेमी अपने साथियों के साथ बदला लेने के लिए दूसरे दिन युवती के गांव पहुंच गया और उसे पीटने वाले युवकों से मारपीट करने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी।

सूचना पर मौके पर पुलिस पहंची और पुलिस ने प्रेमी समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। बाद में युवती को भी थाने पर बुलाया गया। इसके बाद पुलिस के सामने प्रेमी-प्रेमिका ने शादी करने के लिए हामी भरी। जिसके बाद दोनों पक्षों की सहमति पर पुलिस ने बांड बनाकर उन्हें छोड़ दिया था।

ग्रामीणों ने खुशी-खुशी करवा दी शादी
ग्रामीणों ने गुरुवार को दोनों परिवारों की सहमति से बैरिया के पटजिरवा देवी मंदिर परिसर में प्रेमी युगल की शादी करा दी। शादी में दोनों के स्वजन समेत गांव के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि दोनों बालिग हैं। शादी के लिए दोनों परिवारों ने सहमति दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *