Breaking News

बरेली: कॉन्स्टेबल ने थानेदार को बताया होमोसेक्सुअल, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को मिला गुमनाम पत्र

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. शहर में तैनात एक थानेदार को होमोसेक्सुअल बताकर कॉन्स्टेबल ने उसपर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसको लेकर सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को एक गुमनाम पत्र भी दिया गया है. इस गुमनाम पत्र में कॉन्स्टेबल ने थानेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कॉन्स्टेबल के मुताबिक, उसके थाने में तैनात थाना प्रभारी होमोसेक्सुअल है. इस शिकायत के बाद से ही पुलिस अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई है और शिकायत की जांच भी की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के थाना प्रभारी पर होमोसेक्सुअल का आरोप लगा है. वहीं इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि ये आरोप थाने में तैनात कॉन्स्टेबल द्वारा थाना प्रभारी पर लगाया गया है. वहीं इसको लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को एक गुमनाम पत्र मिला है. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं इसको लेकर जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी गई है.

एसपी ने क्या कहा?
बता दें कि इस मामले को लेकर एसपी क्राइम मुकेश भारती ने एक वीडियो जारी कर इस आरोप को गलत बताया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है फिर भी इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि बरेली में तैनात दरोगा पर इस तरह के गंभीर रूप से आरोप लगे हैं.

अधिकारी भी हैरान है कि इस तरीके से गुमनाम पत्र डिप्टी सीएम को भेजा गया है तो कहीं ना कहीं मामला गंभीर है. ऐसे में पुलिस अधिकारी भी इस पूरी जांच पर नजर रखे हुए हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों की तरफ से क्या कार्रवाई होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *