नई दिल्ली: 9 सितंबर को होने वाला उपराष्ट्रपति पद का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। उपराष्ट्रपति पद के उमीदवार के लिए विपक्ष की ओर से इंडी गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुरदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में लिया गया। वही दूसरी तरफ एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। खास बात ये है की दोनों पार्टिया दक्षिण भारत में अपना परचम लहराने के लिए दोनों ने ही अपना उमीदवार दक्षिण भारत से ही घोषित किया है।
बी सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को मौजूदा तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के तत्कालीन इब्राहिमपटनम तालुका के अकुला मायलाराम गांव में एक किसान परिवार में हुआ था।