निजी क्षेत्र में युवा रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. ऐसे में इन सभी युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. मेरठ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा अगस्त माह में 3 बड़े रोजगार मेलों का आयोजन कराया जाएगा. जिसमें 50 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. जिनमें इंटरव्यू के बाद युवाओं को रोजगार मिलेंगे. ऐसे में जो भी युवा अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं. वह सभी जल्द से जल्द https://sewayojan.up.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराले.
लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए मेरठ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि 1 अगस्त को महीने का पहला बड़ा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं का साक्षात्कार लेंगे. जो युवा इन साक्षात्कार में पास होंगे. उन्हें ऑन द स्पॉट जॉइनिंग लेटर सहित अन्य सभी प्रक्रियाओं को पूरा करा दिया जाएगा. इसी के साथ ही ग्रामीण परिवेश के युवा शहरी क्षेत्र में रोजगार मेले में प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं. इसलिए 16 अगस्त को मवाना क्षेत्र व 29 अगस्त को पल्लवपुरम क्षेत्र में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
निशुल्क रहेगी सुविधा
जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगे. उन्हें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देना नहीं पड़ेगा. वह सभी सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट पर करा सकते हैं. जिसके बाद जिस दिन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. उससे पहले युवा अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से यह भी देख सकते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां आ रही हैं. शैक्षिक योग्यता के साथ कितना पैकेज युवाओं को उपलब्ध कराएंगी. बताते चलें कि इन बड़े रोजगार मेले के साथ-साथ छोटे-छोटे रोजगार मेले भी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के कैंपस में भी आयोजित कराए जाएंगे. ऐसे में सभी युवा कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.