लखनऊ: विपक्ष आजकल चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी का जोरदार आरोप लगा रही है। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग लगातार कह रहा है कि राहुल गांधी या विपक्षी नेता ‘SIR’ को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव आयोग लगातार विपक्षी पार्टियों और सांसद राहुल गाँधी से उनसे हलफनामा मांग रहा है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा की चुनाव आयोग एक वैधानिक संस्था है। वे उस संवैधानिक संस्था को कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गाँधी देश को शर्मिंदा न करे ?
भाजपा संसद जगदम्बिका पाल ने कहा की आज राहुल गाँधी इसी चुनाव आयोग के माध्यम से सासंद बने है। इसी चुनाव आयोग के माध्यम से उनकीं सरकार तेलंगना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में बनी है। उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर उनके पास SIR के मुद्दे पर देश में फैलाए जा रहे भ्रम का कोई सबूत है, तो वे उसे या तो भारतीय संसद में अध्यक्ष के सामने पेश करें, या फिर उस चुनाव आयोग को दें, जिस पर वे आरोप लगा रहे हैं। वरना वे देश को शर्मिंदा न करें।