उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन का एक्शन जारी है. ताजा मामला उन्नाव जिले का है. जहां उन्नाव पुलिस ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 3 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीनों अभियुक्त कानपुर के केडीए कॉलोनी जाजमऊ के रहने वाले हैं और तीनों अखलाक नगर के रहने वाले हैं.
वहीं मुख्य आरोपी नसीम अहमद पर गंगाघाट थाना में 8 मुकदमे दर्ज हैं. आरोप है कि पिछले कई दशकों से वह ग्राम समाज और वन विभाग की जमीन पर प्लाटिंग का कार्य कर रहा था, जिसके खिलाफ गंगाघाट थाने में 8 मुकदमे दर्ज हैं.
जमीन के ‘खेल’ में शातिर है नसीम
आपको बता दें की गंगाघाट थाना पुलिस ने भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में नसीम अहमद, फैज अहमद, बिलाल अहमद निवासी केडीए कॉलोनी जाजमऊ कानपुर के रहने वाले हैं. वहीं तीनों आरोपी गंगाघाट थाना क्षेत्र के अखलाक नगर गंगाघाट में भी रहते हैं. आपको बता दें की मुख्य आरोपी नसीम अहमद के खिलाफ गंगाघाट थाना में लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं के 8 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि आरोपी फैज अहमद के खिलाफ और बिलाल अहमद के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए अभियुक्तों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. वहीं इस पूरी कार्रवाई को लेकर सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया की गैंगस्टर के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. आगे साक्ष्य संकलन करके विधिक कार्रवाई की जाएगी.