मणिपुर में जिस तरीके की महिलाओं की स्थिति हैं वो काफी ज्यादा भयावह है.औरतों की अस्मिता को मणिपुर में जिस तरीके से तार-तार किया गया. क्या वो होना चाहिए था. मणिपुर का वो वीडियो हमारे घटिया समाज का वो चेहरा दिखाता है. जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा.
मणिपुर के वायरल वीडियो का मामला
सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकार से मांगा जवाब
SC ने केंद्र-राज्य सरकार से पूछा,'क्या कदम उठाए'
ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं होंगी- सुप्रीम कोर्ट
अगले शुक्रवार को होगी सुनवाई #Delhi pic.twitter.com/alMDFzuS89— nttvbharatofficial (@nttvofficial) July 20, 2023
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता पर देशभर में आक्रोश का माहौल है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देशभर में आवाजें उठ रही है.
दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो का संज्ञान लिया है. मणिपुर की घटना का SC ने संज्ञान लिया है.इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकार से जवाब मांगा है.
SC की ओर से कहा गया कि मणिपुर में मानवाधिकारों का उल्लंघन किया गया है. मणिपुर की घटना स्वीकार नहीं है. SC ने केंद्र-राज्य सरकार से पूछा,’क्या कदम उठाए’.
CJI ने कहा कि हम इस वीडियो से बहुत आहत है.हिंसा के माहौल में महिलाओं को निशाना बनाने की इजाज़त नहीं दी जा सकती.सरकार दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करें वरना कोर्ट को दखल देना होगा.
आगे सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्रवाई की पूरी जानकारी सरकार दे. सुप्रीम कोर्ट में अगले शुक्रवार को सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा – वीडियो भले ही मई का हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.जो हुआ, उसकी लोकतंत्र में जगह नहीं है. केंद्र और राज्य सरकार बताए कि उन्होंने क्या कदम उठाए है. वहीं SG तुषार मेहता ने कहा -हम कोर्ट की चिंता को समझते हैं.सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में गम्भीर है.अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी.