कचडा फेंकने को लेकर 2 महिलाओं में विवाद हो गया । मामले से आक्रोशित एक महिला ने ग्रामीण महिला की सरेआम बेरहमी से लात घूंसों से पिटाई कर दी। महिला की बाल पकड़कर बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
तो वहीं बताया जा रहा है कि चरखारी कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दबंग महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है, पूरा मामला महोबा के चरखारी कोतवाली इलाके के करहरा खुर्द गांव का बताया जा रहा है।