प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट पर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अब्बास अंसारी की विधायक वाली सीट पर अब कोई उपचुनाव नहीं होगा, उनकी सीट बहाल होगी।
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दे, की उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में विधायक अब्बास अंसारी ने एक बयान से सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी, उन्होंने अपने बयान में कहा की अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य अधिकारियो को परिणाम भुगतने की धमकी और दो समुदायों में वैमनस्यता फैलाने का आरोप लगा था। अब्बास अंसारी के खिलाफ एमपी/एमएलए कोर्ट ने विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और राज्य अधिकारियो को चोट पहुंचाने की धमकी देने के अपराध का दोषी करार देते हुए दो साल कैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले के खिलाफ अब्बास अंसारी ने विशेष अपर सत्र न्यायाधीश के समक्ष सजा को स्थगित करने के लिए प्रार्थना दाखिल किया था जिसे पांच जुलाई को खारिज कर दिया गया। इस फैसले के बाद अब्बास अंसारी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।