उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता का निधन पिछले साल नौ जुलाई को हुआ था.
नेताजी की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता की पहली पुण्यतिथि पर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने श्रद्धांजलि दी.
इसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की, जिसमें भूपेंद्र चौधरी के साथ अपर्णा यादव और प्रतीक यादव नजर आ रहे हैं.
भूपेंद्र चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० मुलायम सिंह यादव की पत्नी स्व० साधना यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदना व्यक्त की.”
हालांकि अखिलेश यादव समेत यादव परिवार के अन्य कोई भी सदस्य इस दौरान नजर नहीं आए.
इस मौके पर ब्राह्मण भोजन और भंडारा किया गया, जिसकी तस्वीरें अपर्णा यादव ने शेयर की.