Breaking News

मेडिसिन बताकर लड़की को खिलाई नशीली दवा, फिर रेप कर बनाया वीडियो, धर्म परिवर्तन के लिए भी करने लगा ब्लैकमेल

यूपी के महराजगंज जनपद में नशीली दवा खिलाकर एक लड़की के साथ जिस्मानी रिश्ता बनाने का मामला सामने आया है. वहीं नशे की हालत में लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसे कई वर्षों तक ब्लैकमेल भी किया गया. यहां तक की लड़की पर धर्म परिवर्तन का भी दवाब बनाया गया. मिली जानकारी के अनुसार महराजगंनज जनपद के निचलौल थानां क्षेत्र के एक गांव में नशीला दवा खिलाकर लड़की के साथ जिस्मानी रिश्ता बनाने और फिर वीडियो बनाकर लड़की का लगातार शोषण की खबर आयी है.

आरोपी लड़के द्वारा लड़की को धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया जा था रहा था जिसके बाद नाराज लड़की ने पूरी घटना अपने परिजनो को बताया. परिजनों के विरोध करने और जबरन धर्म परिवर्तन न करने पर लड़की और परिवार को लड़के द्वारा धमकी दी जा रही है. धमकी के बाद डरे सहमे लड़की के परिजनों ने पुलिस के पास जाकर शिकायत की है.

इस पूरे मामले की जानकारी के बाद निचलौल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. घटना निचलौल थानां क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़िता के अनुसार बीमार होने पर उसने गांव के लड़के हनीफ यरफ लकडु से दवा मंगवायी थी, जिसके बाद आरोपी हनीफ द्वारा उसे नशे की गोली खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. साथ ही लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी युवक कई वर्षों से लड़की का शारीरिक शोषण कर रहा है.

पीड़िता के अनुसार आरोपी लड़के द्वारा धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने का भी दबाव बनाया जा रहा था. इससे आहत लड़की द्वारा अपने परिजनों को जानकारी देकर पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस पर आरोप है कि तहरीर बदलकर मुदकमा दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *