Breaking News

मेरठ में दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या, बेडरूम में घुसकर पति-पत्नी पर बरसाईं गोलियां

मेरठ के व्यापारी डीके जैन (धन कुमार जैन) की नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दो नकाबपोश बदमाश सुबह के वक्त घर में घुसे और बेडरूम में मौजूद डीके जैन और उनकी पत्नी को गोली मार दी. जिसमें डीके जैन की मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई. फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन शुरू कर दी।

दरअसल, मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है, जहां आज सुबह व्यापारी डीके जैन के घर में दो नकाबपोश बदमाश घुसे और फायरिंग शुरू कर दी. उस वक्त जैन और उनकी पत्नी बेडरूम में थे. गोली लगने से डीके जैन की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गईं.

बताया गया कि घर में डीके जैन की पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू रहते हैं. जिस समय पुत्र और पुत्रवधू सुबह टहलने के लिए निकले थे उस समय नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और पति-पत्नी पर गोलियां बरसा दीं.गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

बदमाशों ने हत्या के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया
वारदात की खबर मिलते ही मेरठ पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई. मौके पर आला-अधिकारी भी पहुंच गए. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. डीके जैन के पड़ोसी संजय कुमार ने बताया कि ये घटना सुबह 8:00 बजे के आसपास की है. बदमाशों ने हत्या के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया और भाग गए.

इस मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि थाना ब्रह्मपुरी के अंतर्गत एक परिवार रहता है. सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास दो लोग उनके घर में आए और बुजुर्ग दंपति पर गोली चला दी. उसके बाद घर में लूटपाट की. जांच के लिए टीम बना दी गई है. घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया है. मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. अभी यह नहीं पता की लूटपाट के विरोध में हत्या की गई है या उनकी (बदमाशों) पहचान होने पर की गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *