देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर आपस में मिलते रहते हैं, लेकिन जब उनकी बहनों की मुलाकात हो जाए तो वह चर्चा का विषय बन जाती है. दोनों नेताओं की बहनों के बीच हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. लोग इस वीडियो को शेयर कर तरह-तरह की बात कर रहे हैं. इस बीच लोगों के बीच एक उत्सुकता इस बात की भी है कि आखिर पीएम मोदी और सीएम योगी की बहन के बीच क्या बातचीत हुई. आपकी इस जिज्ञासा का उत्तर यूपी तक ने तलाश लिया है. खबर में आगे जानिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.
दरअसल, सावन के महीने में तीर्थनगरी ऋषिकेश से सटे पौड़ी के नीलकंठ मंदिर में शिवभक्तों को तांता लगता है. भारी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों के लोग यहां पहुंचते हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति हंसमुख और अन्य लोगों के साथ दर्शन करने यहां पहुंची थीं. इस दौरान बसंती बेन कोठार गांव स्थित पार्वती मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पयाल से मुलाकात की. बसंती बेन और शशि पयाल की मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या हुई बसंती बेन और सीएम योगी के बहन के बीच बातचीत
आपको बता दें कि इस मौके पर बसंती बेन और उनके परिवार के लोग सीएम योगी की बहन शशि की दुकान पर भी बैठे. यहां किसी ने शशि से पूछा कि आप योगी जी से मिलने जाती हैं? इस सवाल के जवाब में शशि ने सिर हिलाते हुए कहा कि वह अपने भाई सीएम योगी से मिलने नहीं जाती हैं. वहीं, इसके बाद एक दिलचस्प घटना घटी. शशि पयाल के बगल में बैठे एक शख्स ने कहा कि पीएम मोदी की बहन बसंती बेन भी अपने भाई से मिलने नहीं जाती हैं.
पीएम मोदी हैं 5 भाई-बहन तो सीएम योगी हैं…
आपको बता दें कि पीएम मोदी समेत 5 भाइयों के बीच में बसंती बेन एकलौती बहन हैं. इसी तरह सीएम योगी आदित्यनाथ भी सात भाई बहन हैं. इनमें 3 बहनें और चार भाई हैं. इनमें एक बहन का नाम शशि पयाल है. आपको बता दें कि शशि ही ज्यादातर मीडिया के सामने आती हैं. पौड़ी गढ़वाल में शशि माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पास चाय-नाश्ते की दुकान चलाती हैं.