Breaking News

‘योगी आदित्यनाथ देवता हैं…’, मौलाना सैयद रिजवान हैदर रिजवी ने की CM की तारीफ

यूपी के बलराम पुर में शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद रिजवान हैदर रिजवी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को “देवता” बताया है. भू माफियाओं को चेतावनी देते हुए शिया धर्मगुरु ने कहा कि यूपी में जिसकी हुकूमत है, उसका नाम योगी महाराज है. बलरामपुर नगर क्षेत्र में सैयद मोहम्मद रफीक काजमी का 100 साल पुराना इमामबाड़ा है,जो शिया समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

आरोप है कि इस इमामबाड़े का सुनियोजित षड्यंत्र के तहत कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा करा दिया गया और उस पर ताला लगा दिया गया. फर्जी बैनामे को लेकर शिया धर्मगुरु ने कहा कि इस पर किसी भूमाफिया को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा. इमामबाड़ा के फर्जी बैनामे का आरोप, जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर के कथित भांजे सुहेल पर है.

शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद रिजवान हैदर रिजवी ने कहा कि मेरी बात योगी जी तक पहुंचाई जाए. आपने बड़े बड़े भूमाफिया को खत्म किया है. इन भूमाफिया को आप के हवाले कर रहा हूं. यहां से लखनऊ 170 किमी है. यहां से अटल बिहारी वाजपेयी की नगरी है. रिजवी ने कहा कि योगी जी आपसे मेरी दरख्वास्त है कि यह 100 साल से पूरी हमारी जमीन है और यह किसी की मलकियत नहीं है. जाली तरीके से यह खरीदी गई है. उन्होंने कहा कि यहां पर आज से चार साल पहले मातम होता था. फिर इसे क्यों बेचा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *