Breaking News

रातभर शख्स की चारपाई के नीचे बैठा रहा विशाल मगरमच्छ, नजारा देखते ही चीख पड़े लोग, ऐसे बची सबकी जान

मगरमच्छ कितने खतरनाक जीव होते हैं ये तो आपको मालूम ही होगा. वो अगर टीवी पर दिख जाएं या सोशल मीडिया के वायरल वीडियो में नजर आ जाएं तो उन्हें देखकर एक समान ही डर लगता है. पर जब वही मगरमच्छ ठीक इंसान के सामने आ जाए तो फिर हालत खराब हो जाती है. ऐसा ही कुछ हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक गांव में रहने वाले परिवार के साथ हुआ जब एक मगरमच्छ को उन्होंने अपने घर में खटिया के नीचे देखा. सबसे ज्यादा खौफ की बात ये थी कि वो रातभर खटिया (Crocodile under cot Uttar Pradesh) के नीचे सो रहा था और किसी को भनक भी नहीं लगी.

रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri Crocodile in house) में फुटहा गांव में ये दिल दहला देने वाला मामला घटा है. भीरा थाना क्षेत्र के इस गांव में लाला राम के घर एक मगरमच्छ आ गया. पर किसी को वो आते दिखा नहीं. दरअसल, इन दिनों गांव के पास ही मौजूद शारदा नदी में बाढ़ आई है जिसके कारण मगरमच्छ गांव में चले आते हैं. इसी प्रकार एक मगरमच्छ गांव में आ गया और लाला राम के घर में घुस गया. वो रात में ही एक चारपाई के नीचे बैठ गया. उस चारपाई पर रातभर लाला राम सोते रहे पर उन्हें नहीं पता था कि वो मगरमच्छ के ठीक ऊपर सो रहे हैं.

चारपाई के नीचे था मगरमच्छ
जब सुबह उनकी नींद खुली और नजर नीचे पड़ी तो उनके होश उड़ गए. नीचे विशाल मगरमच्छ बैठा हुआ था. उन्होंने चिल्ला-चिल्लाकर पूरे घर को उठाया और सभी डर के मारे बाहर निकल गए. इसके बाद तुरंत ही पुलिस और वन विभाग को घटना की सूचना दी गई. पुलिस तो मौके पर पहुंच गई पर वन विभाग के लोग समय से नहीं आ पाए. इस बीच अन्य ग्रामीण भी वहां इक्ट्ठा हो गए थे.

इस तरह बची लोगों की जान
गांव वालों ने मिलकर लगभग डेढ़ घंटे के समय में मगरमच्छ के मुंह में रस्सी बांधी और उसे पकड़कर एक बोरी में बंद कर लिया. उसी वक्त वन विभाग के लोग वहां पहुंच गए. उन्होंने देखा कि ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया है. इसके बाद जीव को बोरी में भरकर शारदा नहीं के किनारे ले जाया गया और फिर उसी में छोड़ दिया गया. इस घटना में किसी के भी चोटिल होने की कोई खबर नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *