Breaking News

राहुल बोले- भारत मेरी मां, मणिपुर में उसकी हत्या की गई, भड़क कर स्मृति बोलीं- हिम्मत है तो…

बुधवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा और वहां की समस्या पर ऐसी बात कहीं कि हंगामा मच गया. इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने भी कश्मीर में आतंकवाद और सिख दंगों का जिक्र कर कांग्रेस की पुरानी सरकारों को घेरा और राहुल गांधी से जवाब मांगे. राहुल गांधी के संबोधन के बीच संसद में जबर्दस्त बवाल देखने को मिला. ज्यादा हंगामा तब हुआ जब राहुल गांधी ने कहा कि भारत मेरी माता है और आपने (मोदी सरकार) मणिपुर में मेरी मां की हत्या की है. इस बात पर जवाब देने खड़ी हुईं स्मृति ईरानी ने कहा कि जब राहुल गांधी भारत माता की हत्या की बात कर रहे थे, तो कांग्रेस के नेता मेज थपथपा रहे थे.

राहुल गांधी ने फिर किया अडानी का जिक्र
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में परोक्ष और प्रत्यक्ष दोनों ही रूप से एक बार फिर अडानी का जिक्र किया. आपको बता दें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई, तो उनकी सांसद सदस्यता बहाल हुई. राहुल गांधी और कांग्रेस की तरफ से अक्सर ये आरोप लगाया जाता है कि पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर बोलने की वजह से उनके खिलाफ साजिश रची गई.

इसी क्रम में आज जब राहुल गांधी बोलने के लिए खड़े हुए, तो उन्होंने कहा, ‘अध्यक्ष महोदय सबसे पहले, मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. जब मैंने पिछली बार बात की थी, तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था. शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ. उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा. इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं. लेकिन मैंने सच बोला. आज बीजेपी के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर नहीं है.’

राहुल गांधी बोले- एक मेरी मां यहां बैठी और मेरी दूसरी मां को आपने मणिपुर में मारा
राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत में भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभव साझा किए. फिर राहुल ने कहा कि मैं मणिपुर गया पर पीएम मणिपुर नहीं गए. आपने मणिपुर को तोड़ दिया है, दो भाग में तोड़ दिया है. मैं मणिपुर में रिलीफ कैंप में गया वहां मैंने महिलाओं से बात की, लेकिन प्रधानमंत्री ने आज तक नहीं बात की, एक महिला ने बताया कि मेरा एक ही बच्चा था मेरी आंखों के सामने उसको गोली मार दी गई. मैं पूरी रात उसकी लाश के साथ लेटी रही.’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘आपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की. आपने मणिपुर के लोगों को मार कर भारत की हत्या की. आप देशद्रोही हो. आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, आप हत्यारे हो. इसी वजह से आपके प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा रहे हैं. भारत मेरी मां है और आप इसकी हत्या कर रहे हो. एक मेरी मां यहां है और एक की आपने मणिपुर में हत्या की.’ राहुल गांधी ने कहा कि ‘हिंदुस्तान की सेना एक दिन में शांति ला सकती है, लेकिन आप उनका प्रयोग नहीं कर रहे हो.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *