लखनऊ: समाजवादी पार्टी से निष्काषित विधायक पूजा पाल हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात की , जिससे राजनितिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गयी है। आपको बता दे की , मानसून सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी नेताओ ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रही थी। तभी सपा विधायक पूजा पाल ने अपने पति की हत्या के मामले में योगी सरकार की कानून व्यवस्था में अतीक अहमद की हत्या पर तारीफ कर दी। जिससे समजवादी पार्टी को उनकी तारीफ रास नहीं और उनको पार्टी के बहार का रास्ता दिखा दिया।
इससे पहले राज्य सभा चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर पूजा पाल ने भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया था। उनके खिलाफ सपा ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है की , विधायक पूजा पाल जल्द ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी पूजा पाल ने उसी तेवर में जवाब दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे चुनाव की चिंता नहीं है, मुझे पति के हत्यारों का टिकट जहन्नुम के लिए कटने की खुशी है।