Breaking News

सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर करारा हमला, शेर सुना अखिलेश यादव को दी नसीहत

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के आज अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर करारा हमला बोला. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है. जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं, वो दलितों की समस्या को क्या समझेंगे. एक गरीब की पीड़ा को क्या समझेंगे, 2024 में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी.’ सीएम योगी चाचा शिवपाल को लेकर भी अखिलेश यादव पर तंज कसा.

शिवपाल यादव पर कही ये बात
विधानसभा में शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि,’ चाचा आप याद रखिएगा. ये आपके साथ अन्याय ही करेंगे, अपने मित्र (ओपी राजभर) से पूछिए’. सीएम योगी ने आगे कहा कि ‘जिस सांड की आप बात कर रहे हैं वो इसी का हिस्सा है. ये पशुधन का पार्ट बना हुआ है. आपके समय में ये बूचड़खाने मे जाते थे. अब हम नंदी के रूप में सेवा कर रहे हैं.’

किसानों के मुद्दे पर दिया ये जवाब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधामसभा में कहा कि, ‘इस वर्ष मानसून की स्थित बहुत अच्छी नही कही जा सकती है, आज आधा उत्तर प्रदेश ऐसा है जहां बहुत कम बारिश हुई है. पश्चिम के कुछ जिलों में भी स्थित सही नहीं है, मानसून की ऐसी स्थिति होने के बावजूद उत्तर प्रदेश की स्थित अन्य प्रदेशों से अच्छी है. देश की कुल खेती लायक भूमि का 11% उत्तर प्रदेश में है जिसमें देश का 20% अन्न उत्पन्न करता है, सरकार किसानों को हर सम्भव मदद कर रही है. प्रदेश में किसानों को मुवाबजा देने का काम सरकार कर रही है. इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बाढ़ आई है वहीं पर 40 जिलों में सूखा है, पशुओ के लिए भी सरकार ने पूरी व्यवस्था की है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *