Breaking News

सपा विधायक का विधानसभा में योगी आदित्यनाथ की तारीफ : मेरे पति के हत्यारे को मिट्टी में मिलाया

यूपी: उत्तर प्रदेश के मानसून सत्र में विधानसभा की कार्यवाही में विजन डॉक्यूमेंट 2047 की चर्चा करते हुए सपा विधायक पूजा पाल ने सदन में अपनी तरफ सबका ध्यान तब आकर्षित कर लिया जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर दी। पूजा पाल ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। उन्होंने आगे तारीफ करते हुए कहा की सब जानते है की मेरे पति की हत्या किसने की … मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर भरोसे से देखता है।  मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी। मैंने तब आवाज़ उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता… जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *