लखनऊ. मऊ के घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दारा सिंह चौहान बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं.
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की थी. समाजवादी पार्टी के टिकट पर ही दारा सिंह चौहान ने घोसी सीट पर जीत दर्ज की थी. दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से यूपी के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.