पबजी के जरिए प्यार…फिर उस प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर की स्टोरी की हर तरफ चर्चा है. जितनी आसानी से सीमा हैदर ने भारत में एंट्री की उसने हर किसी को हैरान कर दिया कि आखिर कैसे एक मामूली महिला पाकिस्तान से भारत आ गई जिस देश से भारत में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता उस पाकिस्तान से वो भी प्यार के लिए एक महिला यूपी के नोएडा शहर पहुंच गई. इस बीच सवाल उठने लगे की सीमा कही पाकिस्तानी जासूस तो नहीं है. कही सीमा का पाकिस्तानी सेना से कोई कनेक्शन तो नहीं है. सीमा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है. लेकिन अब सीमा के सारे राज खुलने वाले हैं. सीमा कैसे… क्यों…और क्या करने भारत आई हैं. अब सब कुछ साफ होने वाला है.
दरअसल सीमा हैदर को यूपी एटीएस और IB के अधिकारियों ने अब गिरफ्तार कर लिया है. यूपी एटीएस को पहले से ही सीमा पर शक था. सीमा शुरू से ही सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर थी. अब एटीएस की टीम व्हाट्सएप चैट और तमाम सबूतों के आधार पर आगे की पूछताछ करेगी. इसके साथ ही सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन भेजे गए हैं और पता चला है कि सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार और सीमा का भाई पाकिस्तानी सैनिक है. जिसके बाद से ही एटीएस की नजर सीमा पर थी. और अब सीमा हैदर के साथ ही…सचिन मीणा और उसके परिवार से भी पूछताछ की जा रही है.
यूपी एटीएस ने सोमवार को सीमा से कई घंटों तक पूछताछ की औऱ फिर रात में परिवार सहित उसे उसके घर छोड़ दिया और मंगलवार सुबह होते ही एटीएस फिर से सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए उठा ले गई. जिस तरीके से एटीएस की एक्टिविटी लग रही है उससे जाहिर हो रहा है कि सीमा अब फंस रही है…अगर सीमा के खिलाफ कोई सबूत मिला तो सीमा के साथ क्या होगा इसे देखने के लिए देश की जनता इंतजार कर रही है. क्योंकि शकीना, तारा सिंह और वीर जारा जैसी उपाधि पाने वाले सीमा सचिन भारत पाकिस्तान दोनों की जांच एजेंसियों के रडार पर आ चुके है.
आपको बता दें कि सीमा और सचिन मीणा 2019 में पबजी खेलने के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए और फिर इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. इसके बाद फिर 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर भारत में आ गई. फिलहाल सीमा हैदर में ATS की गिरफ्त में हैं. सीमा से अभ भारत की सुरक्षा एजेंसी पूछताछ करेंगी. प्रेम कहानी से लेकर भारत में आने तक के सभी पहलुओं पर पूछताछ होगी. फिलहाल इस खबर में इतना ही सीमा हैदर को लेकर आपका क्या कुछ कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं .