पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला है.मुम्बई में अपना प्रोडक्शन हाउस चला रहे मेरठ के एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मेरठ के इस शख्स ने सीमा हैदर को फिल्म का ऑफर भेजा है. मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस चलाने वाले मेरठ के अमित जानी ने फिल्म का ऑफर दिया है. अमित जानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
इस वीडियो में अमित जानी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की आर्थिक स्थिति देखते हुए ऑफर दिया है. अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले अमित जानी ने हाल ही में अपनी एक फिल्म का टीजर लॉन्च किया है. अमित जानी इस वीडियो में बातचीत सकारात्मक होने का दावा करते नज़र आ रहे हैं.
पाकिस्तान पहुंची अंजू की कहानी और भारत पहुंची सीमा हैदर की कहानी आजकल सुर्खियां बनी हुई हैं. बीते दिनों सचिन मीणा और सीमा हैदर ने कहा था कि वह पुलिस की इन्वेस्टीगेशन के कारण काम धंधे पर नहीं जा पा रहे हैं. जिस कारण उनके खाने तक के लाले पड़े हैं. ये खबर जैसे ही वायरल हुई मेरठ के एक शख्स अमित जानी ने सीमा और सचिन की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए उन्हें अपने फिल्म प्रॉडेक्शन हाउस JANI FIREFOX मे अभिनय का ऑफर दिया है.
अमित जानी ने हाल ही मे मुंबई मे फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है और उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर A Tailor Murder Story के नाम से फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज नवम्बर मे होनी है. अमित जानी ने सीमा सचिन को ऑफर दिया कि यदि वह उनके प्रोडशन में काम करें तो उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है. जानी ने कहा कि सीमा हैदर जिस तरह से पाकिस्तान से भारत दाखिल हुई हैं. वह इसके समर्थक नहीं है, लेकिन अब जैसे खबरें आ रही हैं कि वह दोनों दाने-दाने की मोहताज हैं इसलिए उन्होंने यह ऑफर दिया है. अगर सीमा सचिन इस ऑफर को स्वीकार करते हैं तो उनकी बेरोज़गारी दूर होगी.