सुल्तानपुर: दीवानी अदालत के मुख्य गेट पर अधिवक्ताओं की बगावत और प्रदर्शन की ये तस्वीरे है उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद की जहां योगी सरकार के फैसले के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोला है. अदालतों में काम काज ठप करके मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है.अधिवक्ताओं का साफ कहना है हमारी मजबूरी है। सरकार के खिलाफ आंदोलन जरूरी है.
दरअसल योगी सरकार ने सुल्तानपुर जनपद में कादीपुर पुलिस सर्किट के दोस्तपुर, अखण्डनगर करौदीकलां और कादीपुर कोतवाली के आपराधिक मामलों के लिए लोअर कोर्ट खोलने का आदेश जारी कर दिया है. कादीपुर तहसील मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों की पैरवी पर लोअर कोर्ट चलाने की तैयारी है। जनप्रतिनिधियों का मानना है कादीपुर में लोअर कोर्ट चलने से जनता का हित होगा. वही अधिवक्ताओं का आरोप है कि कादीपुर में लोअर कोर्ट की स्थापना से वादकारियों का अहित होगा. सरकार अधिवक्ताओं की ताकत को तोड़ने का काम कर रही है
फिलहाल कादीपुर सुल्तानपुर में लोअर कोर्ट की स्थापना को लेकर टकराव बढ़ता जा रहा है . अधिवक्ता आर पार की लड़ाई की मूड में है. अगर समय रहते बीच का हल नही निकला तो अधिवक्ताओं की हड़ताल लंबी खिंच सकती है. ऐसे हालात में अदालतों में काम काज ठप रहेगा और खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा.