उत्तर प्रदेश के अमेठी में जिला में हुई एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इसका कारण ये है कि युवक-युवती के बीच पहली मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई. दोनों की दोस्ती देखते-देखते प्यार में बदल गई जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती, फिर प्यार और अब शादी की खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से आए एक परिवार ने अमेठी के एक युवक और अपनी बेटी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी थी. परिजनों का कहना है कि उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर सिलीगुड़ी से अमेठी बुला लिया गया और उससे शादी रचा ली गई. सिलीगुड़ी और अमेठी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानिए क्या है पूरी कहानी?
अमेठी कोतवाली क्षेत्र कस्बा मोहल्ले के कटरा राजा हिम्मत सिंह वार्ड नं0 4 के रहने वाले प्रिंस बरनवाल और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की निकिता दास की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को अपने-अपने नंबर दिए. दोनों में फोन पर बातें होने लगीं और दोनों की ये दोस्ती धीरे-धीरे फिर प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने शादी करने की प्लानिंग कर लिए. लिहाजा 23 जुलाई को निकिता पश्चिम बंगाल में अपने परिवार को छोड़कर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अपने प्रेमी के घर आ गई, जिसके बाद दोनों ने 25 जुलाई को टीकरमाफी आश्रम के पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ विवाह संपन्न करा लिया. मंदिर में शादी की और फिर कोर्ट में जाकर शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया.