लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हमला बोलते हुए समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव को कहा की , सोशल मीडिया वाले नेता लगातार हार से हताश हैं। अपनी कुर्सी खो चुके सपनों के सौदागर जनता को गुमराह करने के लिए चुनाव आयोग पर हमला कर रहे हैंअखिलेश यादव लोकतंत्र के मसीहा नहीं, सपा के गुंडाराज के वारिस हैं। उन्हें लोकतंत्र की नहीं, कुर्सी की चिंता है।
सपा का इतिहास बूथ कैप्चरिंग, मतदाता सूची में हेरफेर और चुनावी हिंसा से भरा पड़ा है। वर्ष 2009 में मैनपुरी चुनाव के दौरान एक बड़े सपा नेता की मौजूदगी में पुलिस पर हमला हुआ, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई।