रिपोर्ट-आरिफ कस्सार
हापुड़ .नायक फिल्म का वो किरदार तो आपको याद ही हो होगा जिसमे फिल्म अभिनेता अनिल कपूर एक दिन का सीएम बन लोगो की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जी हाँ ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एम ए फर्स्ट ईयर की छात्रा यशिका भारद्वाज पुत्री अजय भारद्वाज ने एक दिन के लिए कोतवाल बनकर लोगों का दिल जीत लिया।

आपको बता दे शुक्रवार को एक दिन के लिए कोतवाल बनी यशिका भारद्वाज ने पुलिस की हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। यशिका भारद्वाज मेरठ के श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज पैसार में पढ़ती हैं। पुलिस से मिशन शक्ति की थीम पर यशिका भारद्वाज को एसएचओ बनाने के पीछे हापुड़ के एसपी का उद्देश्य था. कि लोगों के बीच यह संदेश जाए कि महिला शक्ति अभियान मैं नारी सुरक्षा नारी सम्मान के लिए स्कूली छात्रा के माध्यम से लोगों को यह बताना चाहते थे कि उनका महकमा किस कदर काम का दवाब झेलता है और लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश करता है।

इस दौरान पिलखुवा सीओ डॉ तेजवीर सिंह व थाना प्रभारी राजपाल सिंह तोमर द्वारा 1 दिन के लिए थाना प्रभारी बनी यशिका भारद्वाज को पूरे थाने का भ्रमण करा कर थाने मैं तैनात कर्मचारियों का हाल जाना व उनसे संबंधित कार्य की पूछताछ की इसके बाद यशिका भारद्वाज ने कस्बे के बस स्टैंड पर अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जिसके बाद तत्काल अतिक्रमण हटवाया गया और अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण ना करने की बात कही साथ ही बिना मास्क लगाए बाइक सवारों को रोककर उनको कार्रवाई की चेतावनी देते हुए मास्क भेंट किया तो वहीं रोड पर कार पार्किंग कर रहे युवक का चालान भी किया गया।

वही एक दिन की कोतवाल बनी यशिका ने कारवाई करते हुए बझेड़ा कला के तीन तलाक मामले में सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देकर तीन तलाक का मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश भी दिया.
7 दिन से लापता मासूम बच्ची की नग्न अवस्था में मिली लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप
वही थाने पहुंची यशिका भारद्वाज को पिलखुवा सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह व थाना प्रभारी राजपाल सिंह तोमर व एंटी रोमियो प्रभारी रजनी वर्मा व मनु सक्सेना के द्वारा उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।