आजकल हार्ट अटैक पड़ने की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। कम उम्र में ही लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे है। जिसकी वजह से लोगों की मौत तक हो जा रही है। हाल ही में कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें कहीं जिम में वर्कआउट करते वक्त तो किसी की शादी में डांस करते हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। सबसे ज्यादा हैरान करने वाला मामला बीते 24 घंटे का है, जब गुजरात में गरबा खेलते हुए 10 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गुजरात के कपड़वंज खेड़ा में रविवार (22 अक्टूबर) को गरबा खेलते वक्त 17 साल का युवक वीर शाह अचानक बेहोश होकर गिर गया। उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ऐसा ही कुछ बड़ौदा में 13 साल के लड़के के साथ भी हुआ। अहमदाबाद में 28 साल के युवक रवि पांचाल, वडोदरा के 55 साल के शंकर राणा भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनकी गरबा खेलते हुए हार्ट अटैक से मौत हुई है।
इस बीच देखा जाए तो पिछले 24 घंटे के भीतर 500 से अधिक एम्बुलेंस कॉल की गईं। इसके बाद से सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है। सरकार ने इस तरह के आयोजनों के आयोजकों से सभी आवश्यक उपाय करने को भी कहा है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों के अस्वस्थ महसूस होने पर उनको अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो सके।
अब सवाल यह है कि आखिर गरबा खेलते हुए हार्ट अटैक से मौत कैसे हो सकती है। इसके पीछे की बड़ी वजह क्या है। इस मामले पर हेल्थ एक्सपर्ट समीर भाटी का कहना है कि हार्ट अटैक के पीछे कई बड़ी वजह हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि डायग्नोज हार्ट से रिलेटेड कोई भी वजह, मेटाबॉलिक सिंड्रोम जिसमें हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज कोलेस्ट्रॉल, स्ट्रेस, डाइट वगैरह। एक वजह यह भी होती है कि जो हमारी नसें होती हैं, वह थिन होती है जिससे भारतीयों में वेस्टर्न लोगों के मुकाबले हार्ट की समस्याएं 10 साल पहले ही होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। रिस्क फैक्टर में पॉल्यूशन और स्मोकिंग भी वजह हो सकती हैं।