जालौन पुलिस ने एसओजी टीम के साथ देर रात को एक घर में छापेमारी करते हुए जीत हार की बाजी लगाते 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए की नकदी, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करते हुये जेल भेज दिया।
जालौन के पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार पांडे ने बताया कि देर रात को एसओजी और जालौन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माडरी के एक घर में जुएं की फड़ लगी हुई है, यहां पर दूरदराज इलाके से लोग जीत हार की बाजी लगाने आये हुए हैं। इस सूचना पर जालौन कोतवाली के प्रभारी कुलदीप तिवारी और एसओजी की टीम के प्रभारी योगेश पाठक ने अपनी टीम के साथ ग्राम माडरी में देर रात को कृष्ण कुमार मिश्रा के घर में छापेमारी की।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
वहां पर जीत-हार की बाजी लगाते हुए कुलदीप पुत्र रमेश निवासी गायर, अंशु कुमार पुत्र रामकुमार निवासी पहाड़पुरा, मुकेश पुत्र बलवान निवासी खजुरी, मोनू पुत्र गोपीनाथ निवासी खजुरी नरेंद्र कुमार पुत्र संत राम निवासी गायर, अब्दुल कदीर पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी भवानीराम, राज सिंघानिया पुत्र श्यामसुंदर निवासी कुकरगांव, चतुर सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी पहाड़पुरा कृष्ण कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी माडरी तथा दीवान खां पुत्र इस्माइल निवासी खजुरी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
आरोपियों के पास से पुलिस ने मालफड़ के दौरान 1 लाख 10 हजार 900 रुपए और जमातलाशी के दौरान 23500 रुपए कुल 1 लाख 34 हजार 400 रुपए बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से इन जुआरियों से चार मोटरसाइकिल, 9 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है, साथ ही इनके खिलाफ और विधिक कार्रवाई की जाएगी।