Breaking News

Bihar Muzaffarpur

Muzaffarpur News: बागमती नदी में डूबी नाव, 16 बच्चे लापता, खोजबीन जारी

बिहार के मुजफ्फरपुर में अचानक नाव डूब गई, जिसमे 32 लोग सवार थे। ये हादसा मुजफ्फरपुर में गुरुवार को बागमती नदी में हुआ है। इस नाव में ज्यादातर स्कूली बच्चे थे। ये हादस सुबह करीब साढ़े नौ बजे गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद में हुआ। इस हादसे में अब तक 20 लोगों को निकाला जा चुका है जबकि 12 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। इस नाव में ज्यादातर स्कूल के बच्चे सवार थे। बाकी लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है लेकिन रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। अंधेरा होने की वजह से शाम 6 बजे के बाद रेस्क्यू बंद कर दिया गया। अब शुक्रवार सुबह फिर से टीम तलाश कर रही है।

नदी में बहाव तेज होने की वजह से रस्सी के सहारे नाव को पार कराया जा रहा था। तभी रस्सी अचानक टूट गई। नाव नदी में पलट गई। गांव में पुल नहीं होने की वजह से बच्चे और आसपास के लोग इसी तरह से आते-जाते थे। गायघाट और बेनीबाद पुलिस के साथ SDRF-NDRF की टीम रेस्क्यू में लगी रही।

इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, डीएम और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जो भी हताहत होगा सरकार उसके परिवार की मदद करेगी। डीएसपी पूर्वी शहरयार ने बताया कि, घटना की जांच की जा रही है। रस्सी के सहारे नाव को पार कराया जा रहा था। वह रस्सी अचानक से टूट गई थी। जिससे हादसा हो गया है। सभी मधुरपट्‌टी गांव के निवासी हैं।

डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि सभी टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। कितने लोग डूबे हैं, इसका आंकड़ा बता पाना मुश्किल है। 14 से 15 लोग बाहर आ गए हैं। हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित निकालना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *