Breaking News

Delhi

45 मिनट की जद्दोजहद और 5 डॉक्टर्स, फ्लाइट में थमी बच्ची की सांस तो भगवान बने डॉक्टर

डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं, ये एक बार फिर साबित हो गया है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में एक एयरलाइन के दौरान अचानक एक बच्चे की सांस रूक गई। इसके बाद डॉक्टरों ने भगवान का रूप लेकर बच्चे की जिंदगी बचाई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कर्नाटक के बंगलूरू से राजधानी दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट में सवार पांच डॉक्टरों ने दो साल की एक बच्चे की जान बचाई। बच्चे की सांसें थम गई थीं, इसकी पुष्टि दिल्ली एम्स ने सोशल मीडिया पर की है। घटना 27 अगस्त की है जब बंगलूरू से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइन की UK-814 फ्लाइट में अचानक से दो साल की बच्ची की तबीयत खराब हो गई। बता दें कि दो साल की बच्ची सियानोटिक बीमारी से पीड़ित थी।

उसी दौरान बच्ची का इंट्राकार्डियक के लिए ऑपरेशन किया गया था। बच्ची बेहोश हो गई, बच्ची की तबियत अचानक खराब होने के बाद वहां मौजूद लोग घबरा गए। हालांकि शुक्र ये थी कि फ्लाइट में दिल्ली एम्स के पांच डॉक्टर मौजूद थे, डॉक्टर भगवान बनकर आए और इस बच्ची की जान बचा ली। बता दें कि, जब डॉक्टरों को बच्ची की तबीयत बिगड़ गई तो जांच करने के बाद पता चला कि बच्ची की नाड़ी गायब थी। बच्ची के हाथ-पैर ठंडे थे, सांस नहीं ले रही थी। करीब 45 मिनट तक इलाज करने के बाद अब बच्ची सेफ है। हालांकि अब बच्ची की हालात खतरे से बाहर है।

इन पांच डॉक्टरों ने बचाई जान

एम्स के जिन पांच डॉक्टरों ने बच्ची को बचाया। उनमें एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. नवदीप कौर, एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी डॉ. दमनदीप सिंह, पूर्व एसआर एम्स रेडियोलॉजी डॉ. ऋषभ जैन, पूर्व एसआर एम्स एसआर ओबीजी डॉ. ओइशिका और एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी डॉ. अविचला टैक्सक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *