Breaking News

2024 lok sabha election mayawati

मिशन 2024 फतेह के लिए Mayawati ने की बैठक, कार्यकर्ताओं को बताया जीत का फॉर्मूला

2024 में अपना दम दिखाने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बैठके शुरू कर दी है। मायावती 2007 की तरह 2024 में बसपा का डंका बजवाने के लिए फार्मूले बना रही है और अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उस पर चलकर फतेह दिलाने का मार्ग भी दिखा रही है। रविवार को मायावती ने पदाधिकारियों के साथ लखनऊ कार्यालय पर बैठक की। बैठक में क्या क्या हुआ? किस फार्मूले पर जोर दिया गया, किन मुद्दों से दूरी बनाने को कहा गया।

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने साफ कह दिया है कि, गठबंधन किसी दल से नहीं जनता से होगा और 2007 की तरह बसपा वो कमाल करके दिखाएगी, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा। आपको बता दें कि, मायावती ने पहले ही ऐलान कर दिया हैं कि, वह ना तो एनडीए के साथ जाएंगी और न ही इंडिया के पाले में खड़ी होंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *