Breaking News

26 साल से नहीं पास कर पा रहे थे MBBS की परीक्षा, अब युनिवर्सिटी ने रद्द किया एडमिशन

MBBS, KGMU: उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने चार छात्रों का एडमिशन रद्द कर दिया है. दरअसल ये छात्र कई सालों से एमबीबीएस परीक्षा पास नहीं कर पा रहे थे. जिस वजह से संस्थान ने कार्य परिषद की अनुमति मिलने के बाद सभी का नामांकन रद्द कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये स्टूडेंट वर्ष 1997, 1999, 2001 और 2006 के हैं.

रिपोर्ट के अनुसार छात्रों को विवि की ओर से परीक्षा पास करने के कई मौके दिए गए, लेकिन वह फिर भी इसमें सफल नहीं हुए एवं हर परीक्षा में फेल होते गए. अंतत: केजीएमयू ने नेशनल मेडिकल कमीशन के प्रावधानों के तहत इन छात्रों पर कार्रवाई की है. ग़ौरतलब है कि एनएमसी के नियमों के अनुसार एमबीबीएस परीक्षा पास करने के लिए केवल 4 मौक़े दिए जाएंगे. यदि कोई इतने प्रयासों में भी परीक्षा पास नहीं कर पाता है, तो उसका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा.

कई छात्र दे रहे थे परीक्षा
जानकारी के अनुसार अब तक KGMU में MBBS पास करने के लिए कोई अवधि निश्चित नहीं की गई थी, जिस वजह से कई स्टूडेंट सालों से यहां पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन परीक्षा पास नहीं कर पा रहे थे. अब इनमें से 4 स्टूडेंट्स का एडमिशन रद्द कर दिया गया है, इससे अन्य छात्रों के बीच भी संदेश जाएगा कि वे पढ़ाई के प्रति गंभीर हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *