Breaking News

Bareilly में कोहरे का कहर! हाईवे पर बस-ट्रक में टक्कर, 28 घायल

Bareilly में कोहरे का कहर! हाईवे पर बस-ट्रक में टक्कर, 28 घायल

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि बरेली-पीलीभीत हाईवे पर रोडवेज बस समेत तीन गाड़ियां आपस मे टकरा गई जिसमें 28 लोग घायल हो गए। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

वही दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र में हुई, जहां कोहरे के कारण रोडवेज बस समेत तीन गाड़ियां आपस मे टकरा गईं. बताया जा रहा कि हादसा गांव सिथरा के नजदीक हुआ जिसमें 28 लोग घायल हुए हैं। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गांव सिथरा के नजदीक रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इसी बीच बरेली की तरफ से आई इको गाड़ी भी बस से जाकर टकरा गई।

हाईवे पर लगा लंबा जाम

जिसके बाद आस-पास से जा रहे लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। इको सवार लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उधर, हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद मौक पर मौजूद पुलिस ने वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया. हालांकि, इसमें थोड़ा समय लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *